बलिया, नवम्बर 19 -- लालगंज। न्यायालय के आदेश पर दोकटी पुलिस ने बुधवार को लच्छू टोला गांव निवासी वांछित उपेन्द्र यादव पुत्र विजय यादव पर धारा 82 की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा किया। वांछित पर पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज है। इस मौके पर दोकटी थाना के उपनिरीक्षक आशुतोष मद्धेशिया, कांस्टेबल महेंद्र पटेल व रंजीत कुमार थे। नवानगर हिसं के अनुसार सिकंदरपुर चौकी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सिकंदरपुर कस्बा के मिल्की मोहल्ला निवासी जितेंद्र पुत्र दीनानाथ पर धारा 82 के तहत पुलिस टीम पहुंची और डुगडुगी पिटवाते हुए सार्वजनिक रूप से घोषणा किया कि अभियुक्त न्यायालय में पेश नहीं हो रहा है उसे निर्धारित तिथि तक उपस्थित होना अनिवार्य है। पुलिस ने घर के बाहर नोटिस चस्पा किया। आरोपी पर एक फौजदारी मामले में वांछित है और लंबे समय से फरार चल रहा है। इस मौके पर चौकी प...