लातेहार, नवम्बर 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार पुलिस ने चोरी समेत अन्य मामले के दो अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया हैं। एएसआई कुबेर पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि लातेहार थाना कांड संख्या 195/24, धारा 305(ए)/3(5) बीएनएस- 2023 के अंतर्गत चोरी के मामले में नामजद अभियुक्त अजीत लोहरा पिता बालेश्वर लोहरा तथा रवि उरांव पिता मंगलदेव उरांव दोनों निवासी ग्राम जगलदगा लातेहार के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में उनके आवास पर विधिवत डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया । उन्होने अपील की है कि यदि किसी को उपरोक्त अभियुक्तों से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त हो, तो वह तत्काल लातेहार थाना को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...