हापुड़, दिसम्बर 17 -- क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और फरार अपराधियों की धरपकड़ को तेज करने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। सिंभावली और गढ़ कोतवाली में दर्ज मामलों में लंबे समय से वांछित चल रहे दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इनाम घोषित किया गया है। दोनों अपराधियों पर अलग-अलग मामलों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही थी । लेकिन आरोपियों को तलाश नहीं कर पाई। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों पर इनाम घोषित किया। बता दे कि कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर जनपद मेरठ के थाना किठौर के गांव भड़ौली निवासी राहुल पर क्षेत्र के गांव नानपुर में हुई गोलीबारी में हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है और बार-बार दबिश के बावजूद पुलिस के हाथ नहीं लगा। आरोपी को...