कुशीनगर, अप्रैल 17 -- मेंहदीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला थाना के पकड़ी बांगर निवासी अनुराग श्रीवास्तव (सुमित) के मौत के मामले में बुधवार को विशुनपुरा थाने की पुलिस ने दोबारा मृतक के माता-पिता को डीएनए जांच के लिए रविन्द्र नगर स्थित ब्लड बैंक पर बुलाया है। उनके पिता राजेश श्रीवास्तव और मां दोनों लोगों ने पहुंच कर सैंपल दिया। दोनों पिछले 20 मार्च को भी टेस्ट के लिए सैंपल दिया था। अनुराग श्रीवास्तव पिछले 19 जनवरी से लापता थे और उनका शव 16 मार्च को मठिया माफी गांव थाना विशुनपुरा के समीप बड़ी गंडक नहर में मिला था, लेकिन शव का शिनाख्त नहीं होने से 19 जनवरी को परिजनों को शव पोस्टमार्टम के बाद मिला था। पोस्टमार्टम में 7 और 8 दिन पूर्व मौत होने की पुष्टि हुई। अनुराग के बड़े भाई और चाचा संतोष श्रीवास्तव 26 मार्च को मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहु...