किशनगंज, अगस्त 18 -- किशनगंज। संवाददाता एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने देहव्यापार में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई शनिवार शाम को की गई। कोचाधामन थाना क्षेत्र के साहपुर निवासी बबलू नट व सदर थाना क्षेत्र निवासी नाजिदा खातून को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। देहव्यापार की सूचना पर 28 मई को खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई थी। इसी मामले में एक महिला सहित दो शातिर को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों शातिर ने देहव्यापार से जुड़े अहम राज से पर्दा हटाया है। जिसके आधार पर किशनगंज पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। उल्लेखनीय हो कि बीते 28 मई को शहर के खगड़ा रेडलाइट एरिया में देहव्यापार के विरुद्ध पुलिस की टीम के द्वारा कार्रवाई की गई थी। बाहर से नाबालिग लड़की को लेकर...