मुरादाबाद, मार्च 12 -- एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों के प्रति चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मल्लपुर जन्नू से सैफनी मार्ग की ओर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास एक पेटी देशी शराब तथा एक पेटी बियर की बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। एएसपी सोनाली मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके चलते दरोगा विनीत कुमार ने बिलारी के गांव स्योड़ारा निवासी त्रिलोकी पुत्र श्री राम व सुनील पुत्र चंद्रपाल को गिरफ्तार किया। जिनके पास एक पेटी देशी शराब के पब्बो की बरामद हुई, जबकि एक पेटी बियर की बरामद हुई जिसमें 24 बियर की कैन थी। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...