मधुबनी, अगस्त 30 -- लौकही, निज संवाददाता। खुटौना थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि को गश्ती के क्रम में दुर्गीपट्टी गांव के निकट एक देसी पिस्टल और एक ऑटोमैटिक चाकू के साथ एक बदमाश को दबोच लिया। गिरफ्तार की पहचान एकडारा गांव के वीरेन्द्र कुमार साह के रूप में की गई है। यह जानकारी शनिवार को खुटौना थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस की गाड़ी को देख बदमाश भागने की कोशिश किया, लेकिन जवानों ने मौके पर उसे दबोच लिया। इस मामले में खुटौना थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...