मधुबनी, सितम्बर 17 -- मधेपुर। मधेपुर थाने की पुलिस ने देसी कट्टा व मोबाइल के साथ एक बदमाश को धर-दबोचा। देसी कट्टा धराये युवक के घर के अंदर बक्सा से पुलिस ने बरामद किया। बदमाश भेजा थाने के बरियरवा गांव का 21 वर्षीय जीतेन्द्र मुखिया उर्फ जीतेन्द्र सहनी बताया गया है। यह कार्रवाई मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य, एसआई योगेंद्र सिंह तथा एसआई कंचन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर की। मंगलवार अपराह्न मधेपुर थाना पर झंझारपुर के एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुर न्यू बस स्टैंड के पास एक चाय दुकान पर एक युवक है। जो अपने मोबाइल में अपना देसी कट्टा के साथ फ़ोटो रखा है। यह फोटो वह लोगों को दिखाकर डराता-...