सासाराम, अप्रैल 12 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में पुलिस ने सड़क पर घुम रहे एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की शाम पुलिस गश्ती के दौरान मुरादाबाद गांव में पहुंची थी। जहां पुलिस को सड़क पर खड़े युवक को बुलाया गया तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जब उसका कमर का जांच की गई तो उसके कमर से देशी कट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। लेकिन कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। गिरफ्तार युवक मोहम्मद शाहिल, पिता मो. चांद बताया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। युवक की पूर्व से आपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि किसी को मारने की नियत से सड़क पर भ्रमण कर रहा था। तभी पुलिस के हत्थ...