बांका, दिसम्बर 18 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर पुलिस ने शहर के बस स्टैंड के समीप छापामारी कर चार युवकों को एक देशी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही उनकी बाइक एवं मोबाइल भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के बस स्टैंड के समीप बजरंगबली मंदिर परिसर में कुछ युवक अपराध की योजना बनाने जुटे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां छापामारी की, पुलिस को देखते ही कुछ युवक भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया तथा शहर के समीप बसे काशीखंड के शनिचर मुसहर, राहुल मुसहर, ढकलू मुसहर एवं किसनिया मुसहर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि चारों युवकों की जांच की गई जिसमें शनिचर मुसहर के पास से एक देशी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा बाइक एवं मोबा...