लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 26 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने घटना के करीब 10 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है। लंबे समय तक कार्रवाई न होने से पीड़िता पुलिस चौकी और थाने के चक्कर काटती रही। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि उसने घटना के बाद अज़ान चौकी और थाना हैदराबाद में प्रार्थना-पत्र दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसपी कार्यालय में शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता को बुलाकर मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता के अनुसार 11 दिसंबर को वह बाहर से बीए की परीक्षा देकर अपने गांव लौट रही थी। जब वह लखीमपुर के एलआरपी चौराहे पर पहुंची, तो वहां गगन नामक युवक अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिला।...