सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- नाबालिक किशोरी को अपहृत कर ले जाने के आरोपी दिल्ली निवासी धीरज को फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए किशोरी को भी बरामद कर लिया है। विगत 3 अक्टूबर को दिल्ली निवासी धीरज क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को जन्मदिन मनाने के बहाने से ले गया था। जब किशोरी शाम तक घर वापस नहीं आई तो स्वजनों ने थाना फतेहपुर में आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर उप निरीक्षक रॉबिन राठी व मिथलेश राठौर की टीम ने दोनों को दिल्ली से पकड़ लिया। किशोरी के बयानों के आधार पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं भी लगाई गई है। बुधवार को पुलिस ने धीरज को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...