बरेली, मई 14 -- फरीदपुर के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी माता-पिता की मौत के बाद चाचा-चाची के यहां रहने लगी। इसी दौरान पड़ोस में रह रहे ताऊ के निधन के बाद ताई ने दूसरी शादी कर ली। चाचा-चाची के घर से निकाल देने के बाद किशोरी ताई के यहां आकर रहने लगी। आरोप है कि ताई के देवर ने किशोरी से जबरन कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद किशोरी ने ताई के देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...