अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना पुलिस ने बुधवार को नई बस्ती इलाका स्थित एक दुकान पर छापा मारा। यहां से भारी मात्रा में एमआरएफ कंपनी के नकली ट्यूब व उन्हें बनाने की डाई बरामद की गई। साथ में कंपनी की टीम भी थी। पुलिस ने सामान को जब्त करते हुए आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगरा के ककरेठा निवासी एमआरएफ कंपनी के ऑफिस मैनेजर संजय के अनुसार कंपनी ने उनको नकली उत्पाद बेचने व बनाने वालों के खिलाफ जांच करने के लिए अधिकृत किया है। बुधवार को उन्होंने अलीगढ़ का सर्वे किया तो पाया कि पंजाबी कॉलोनी नई बस्ती के पास एक दुकानदार (पंकज टायर दुकान व मैन्यूफैक्चरिंग) कंपनी के नकली उत्पाद बना व बेच रहा है। इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना पुलिस व कंपनी की टीम मौके पर पहुंचे। वहां बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नई बस्ती पंज...