गुमला, मार्च 12 -- रायडीह। होली और रमजान पर्व को लेकर मंगलवार को सुरसांग थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में बताया गया कि 13 मार्च को रात्रि में होलिका दहन होगा,जबकि 14 और 15 मार्च को होली खेली जाएगी। लोगों से अपील की गई कि वे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले संदेशों को फारवर्ड न करें। वहीं होली शोभायात्रा के दौरान डीजे पर भड़काऊ गाने बजाने और नशापान से बचने की सलाह दी गई। बैठक में थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू,टीके सिंह,मुखिया मार्था एक्का,राम प्रसाद साहू,बीसू सोरेंग,अनिल साहू,अनिरुद्ध गोप समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...