बरेली, नवम्बर 1 -- बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस ने 'रन फॉर यूनिटी 2025' का आयोजन किया। पुलिस लाइन से गांधी उद्यान तक निकाली गई इस दौड़ में एकता, अखंडता और सद्भावना का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सुबह बजे पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से शुरू हुई इस दौड़ में पुलिस, प्रशासन, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीजी जोन रमित शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान एडीजी ने कहा कि सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान और दूरदर्शिता को आज पूरा भारत नमन कर रहा है। 'रन फॉर यूनिटी' केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता को सदा बनाए रखने का संकल्प है। डीआईजी अजय साहनी ने कहा कि यह दौड़...