प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- रामपुर बावली। लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बावली में स्थित एक धार्मिक परिसर में रविवार की रात अराजकतत्वों ने सांप मारकर फेंक दिया था। इसके साथ ही पान खाकर थूक दिया था। जिससे लोगों में तनाव फैल गया। परिसर के व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। दूसरे दिन पुलिस ने आठ और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लेकर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इस बारे में लालगंज कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि जांच चल रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...