सिमडेगा, फरवरी 25 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। रेंगारिह थाना प्रभारी देवी दास मुर्मू के सहयोग से 11 सालो से बिछड़ा बिहार निवासी सकलदेव राय अपने परिजनों से मिल पाया है। थाना प्रभारी को रेंगारिह थाना क्षेत्र में अनजान व्यक्ति को भटकने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू भटक रहे व्यक्ति को थाना लेकर आए और स्नान एवं भोजन कराया। पूछताछ के क्रम उसने अपना नाम सकलदेव राय पिता राजेंद्र राय पता धमन थाना पटोरी जिला समस्तीपुर बिहार बताया। रेंगारी प्रभारी ने पटोरी थाना के मदद से उनके घरवालों से संपर्क किया। वही घरवालों से वीडियो कॉल में बात करवाया गया। सकलदेव के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2014 में दिल्ली से आने के क्रम में सकलदेव राय लापता हो गए थे। सोमवार को सकलदेव राय के भाई कपिलदेव राय और बेटा राहुल राय अन्य लोगों के साथ रेंगारिह थाना पहुंचे यहाँ...