मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर, संवाददाता। दहेज हत्या के मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के पति, सास व ननद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विवाहिता ने व्हाट्सएप पर प्रताडना का स्टेट्स लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया था। भोपा के होली चौक निवासी सुबोध शर्मा की बेटी गोल्डी शर्मा की शादी 30 जनवरी 2025 को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी में मयंक शर्मा के साथ हुई थी। विवाहिता ने रविवार सुबह अपने मोबाइल के व्हाट्सएप पर पति, सास व ननद पर दहेज के लिए प्रताडित करने का स्टेट्स लगाया। उसके बाद कमरे में जाकर पंखे के कूंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने इस मामले पति, सास समेत चार के ख...