बदायूं, दिसम्बर 21 -- दहगवां। जरीफनगर पुलिस द्वारा कस्बा दहगवां में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कस्बा के मेन मार्केट से शुरु होकर नगर की गलियों से होते हुए निकाला गया। इस दौरान खुरापातियों में हड़कंप मचा रहा। थाना जरीफनगर पुलिस ने एसओ सुमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला। एसओ ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में पुलिस के प्रति भरोसा कायम करना है। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनी,साथ ही उनकी शिकायतों के निस्तारण का भरोसा दिलाया। एसओ ने किसी भी अप्रिय वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम है। थाना पुलिस के साथ दहगवां चौकी का स्टॉफ भी मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...