हजारीबाग, जुलाई 14 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। पुलिस को शनिवार के संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना पर चुगलामो में छापेमारी कर दस हजार से अधिक मूल्य के विदेशी शराब को जब्त किया। थानाप्रभारी गौतम उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना पर शनिवार के शाम करीब साढ़े सात बजे ग्राम चुगलामो स्थित भोला प्रसाद पिता श्याम सुंदर चौधरी के चोउमीन सेंटर एवम इनके घर में छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में इनके चोउमीन सेंटर से स्टर्लिंग रिजर्व भी सेवन का हाफ बोतल 20 पीस, रॉयल स्टैग के हाफ बोतल पांच, बैड मंकी का 12 पीस और उसके घर से बैड मंकी का 11 पेटी बीयर को बरामद किया गया है। हालांकि छापेमारी के क्रम में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...