रायबरेली, जुलाई 20 -- लालगंज। कस्बे के तिकोना पार्क के पास की रहने वाली श्रीमती पत्नी शिवशंकर ने पुलिस को तहरीर बताया कि उसकी बेटी रजनी उर्फ कीर्ती पत्नी हरिओम निवासी जहानगंज जनपद फर्रूखाबाद के साथ शादी हुई थी। कीर्ति के एक चार साल की बच्ची नायरा उर्फ लाड़ो है। रजनी दो माह पूर्व अपनी बेटी लाड़ो को लेकर ससुराल जहानगंज जनपद फर्रूखाबाद जाने को कहकर गई थी। लेकिन वह अपने ससुराल नही पंहुची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...