लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- टैक्सी लूटने की वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ छल कपट, धोखाधड़ी और बेईमानी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला 13 सितंबर का है।जब उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी टैक्सी चालक गौरव शर्मा की गाड़ी को तुषार नामक युवक ने ऑनलाइन बुक किया। आरोपी ने खुद को आर्मी का जवान बताया और अपने साथी राजू विश्वास को वह मामा बता रहा था, गोला पहुंचने पर वह राजू विश्वास से मिला। शराब पी फिर दोनों ने किराया देने का बहाना बनाकर ड्राइवर से चाबी ली। राजू को वहीं खड़ा कर दिया और तुषार गाड़ी लेकर फरार हो गया। जब तुषार चला गया तो राजू ने भी भागने की कोशिश की। विरोध करने पर राजू ने चालक से हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। उसने अन्य लड़कों को बुलाने की कोशिश भी की, लेकिन चालक ने राजू को पकड़ लिया और 112 पर सूचना दे दी। ...