बरेली, सितम्बर 25 -- नगर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ नितिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। वही विशारतगंज और भमोरा थाना में पीस कमेटी की मीटिंगें की गई। बुधवार को सीओ नितिन कुमार तथा कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। जो नगर के विभिन्न मार्गों और मोहल्लों से होते हुए थाना परिसर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान तमाम पुलिस बल मौजूद रहा। भमोरा। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बुधवार की शाम आयोजित पीस कमेटी की बैठक में रामलीला, विजयदशमी आदि को लेकर थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देते हैं। सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं। विस्फोटक सामग्री आतशवाजी बेचने वालों को चेतावन...