मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- शहर कोतवाली पुलिस ने अलग अलग तीन शातिरों को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान विशाल निवासी हनुमान चौक को राजवाहे के समीप से तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने चरथावल रोड से विकास निवासी गौशाला व सादपुर रोड से आरोप फरमान निवासी सादपुर को तमंचों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...