सुपौल, जुलाई 15 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि थाना सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने तीन शराबी सहित एक कांड का नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद झा के अनुसार गश्ती पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार को भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 2 निवासी रवि कुमार पटवा और उसी पंचायत के वार्ड 10 निवासी मो. ईशा को शराब के नशे में पाये जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं चिलौनी उतर पंचायत निवासी रमेश कुमार को भवानीपुर उतर पंचायत के दुअनिया मोड के पास नशे की हालत में पाये जाने की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि थाना कांड संख्या 95/25 के नामजद अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ रीषभ झा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...