चंदौली, जुलाई 25 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। पुलिस को उनकी काफी दिनों से तलाशी थी। पुलिस ने तीनों वांछितों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह एवं हमराहियों ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत तीन वांछितों को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए वांछित नगर के वार्ड नंबर 4 नेहरू नगर निवासी सरफराज, मेराज और सद्दाम के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध दुर्गेश यादव, उपनिरीक्षक देवेंद्र ब...