सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- जिले में चोरी हुए मोबाइल फोन को तलाशने के लिए पुलिस ने एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया। इसके तहत सर्विलांस टीम के हाथ सफलता लगी। पुलिस ने तीन लाख रुपये कीमत के 22 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी मोबाइल फोन को उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया है, लेकिन कोई मोबाइल फोन चोर पकड़ में नहीं आया है। क्योंकि, चोरों ने यह मोबाइल फोन लोगों को बेच दिए थे। हालांकि, चोरों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया है। डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देशानुसार जिले में एक से आठ अक्तूबर तक चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने को विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत सर्विलांस टीम को लगाया गया। सर्विलांस टीम ने मोबाइल फोन के ईएमआई नंबर के जरिए ट्रैक कर 22 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत तीन लाख रुपये हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सौंप दिया...