रुडकी, नवम्बर 9 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मॉडिफाइड की गई तीन बुलेट को सीज किया है। इन बुलेट के साइलेंसर मॉडिफाइड कर इनसे पटाखा चलाये जा रहे थे। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रामनगर, रामपुर चुंगी के पास वाहन चेकिंग के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर लगी तीन बुलेट को पकडा। पुलिस ने तीनों बुलेट को सीज कर दिया। पुलिस की चेकिंग को देख कर कुछ दुपहिया वाहन चालक रास्ता बदलते नजर आये। वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि पुलिस को बुलेटे से पटाखा छोड़ने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...