हापुड़, नवम्बर 10 -- पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 660 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। गिरोह के अन्य तीन सदस्य फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद इस नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि पुलिस टीम गालंद को जाने वाले रास्ते पर स्थित नहर पुल पर संदिग्ध लोगों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम सहसपुर थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद निवासी बिलाल , ग्राम सीहीपुर थाना जारखा, जनपद गौतमबुद्धनगर निवासी शौकिन तथा ग्राम महरारा थाना डोलन,...