मधुबनी, नवम्बर 26 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। खजौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात कन्हौली मल्लिक टोल स्थित मुख्य सड़क से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप बाइक से ले जाई जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही एसआई मो. फिरोज आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों बाइक और बोरी में लदी शराब छोड़ भाग निकला। तलाशी के दौरान तीनों बाइकों पर प्लास्टिक बोरी में रखे 21 कार्टून शराब बरामद किए गए। इनमें 10 कार्टून बीयर तथा 11 कार्टून विदेशी शराब शामिल थी। खजौली पुलिस ने सभी बाइक और शराब को जब्त कर लिया है। फरार अज्ञात शराब कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...