सहारनपुर, जून 15 -- सरसावा पुलिस ने पिलखनी स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया से चोरी की गई मोटर के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं बाइक चोरी के मामले में चोरी की बाइक के साथ एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी वरुण पसरिजा पुत्र सुरेंद्र कुमार ने 10 जून को थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि अज्ञात बदमाश उनकी फैक्ट्री से मोटर वेल्डिंग मशीन तथा ग्राइंडर चोरी करके ले गए हैं। तहरीर के आधार पर थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी तनवीर पुत्र इकराम तथा थाना क्षेत्र चिलकाना के गांव भोजपुर निवासी सलमान पुत्र मतलूब को पिलखनी स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया के पास बनी सर्विस रोड पर आम के बाग से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो मोटर बरामद हुई। वहीं थाना चिलकाना...