हाजीपुर, फरवरी 14 -- राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाने की पुलिस ने लगातार तीन दिनों से देसी शराब भट्टी संचालन करने वालों के खिलाफ छापेमारी चला रहा हैं। इस छापेमारी अभियान से शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। जुड़ावनपुर पुलिस ने शुक्रवार को भी राघोपुर घाट गंगा नदी किनारे गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर तीन देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस ने करीब छह हजार कच्चा जावा को नष्ट कर दिया। वही शराब तैयार करने वाले उपकरण को आग लगाकर जला दिया। हालांकि पुलिस ने भट्टी संचालक एवं शराब तस्कर को गिरफ्तार नहीं कर सकीं। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि राघोपुर घाट गंगा नदी किनारे दियारा में देसी शराब की भट्टी चलाई जा रही। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन ...