पूर्णिया, जुलाई 2 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर पुलिस ने तीन तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्कर में एक पश्चिम बंगाल के ओल्ड मालदा चितपुर वार्ड नबर दो का रहनेवाला दिलीप महतो का पुत्र दीपक महतो है। उसके पास से 1.92 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल मिला है। वह स्मैक लेकर भवानीपुर के स्मैक तस्कर को पहुंचाने आया था। दूसरी तरफ भवानीपुर पुलिस ने सोमवार की संध्या दिवा गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार दो स्मैक तस्कर को बाइक, दो मोबाईल एवं 4.69 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार स्मैक तस्करों में धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघाड़ापट्टी वार्ड 3 निवासी प्रेमचंद पासवान का पुत्र कृष्णा कुमार पासवान एवं भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर निवासी निर्मल साह का पुत्र गोविंद कुमार साह शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि त...