मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- फुगाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर दर्जनों टयूबवेलों से चोरी व ई-रिक्शा से बैट्री चोरी का खुलासा किया है। चोरों के कब्जे से अवैध असलाह व चोरी किया गया सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया है। फुगाना थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि लोई से कुरावा जाने वाले रास्ते से पुलिस ने संजय व संजीव पुत्र धर्मवीर तथा अनिल पुत्र चोब सिंह निवासी इस्लाम नगर कस्बा कैराना जिला शामली को गिरफ्तार कर लिया। चोरों ने 24 जनवरी को गांव फुगाना व करौदा महाजन व 2 सितम्बर को गांव खरड़ की दर्जनों ट्यूबवेलों से विधुत उपकरण तथा 17 सितम्बर को गांव जोगियाखेड़ा में घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा की बैट्री चोरी करना स्वीकार किया गया है। चोरों के कब्जे से चोरी किया गया कुछ सामान व अवैध असलाह बरामद किया गया है। बाकी सामान चोरों द्वार...