हाथरस, अगस्त 11 -- पुलिस ने तीन घंटे में खोजा गुम हुआ बालक -(A) पुलिस ने तीन घंटे में खोजा गुम हुआ बालक सादाबाद। मुरसान चौराहे से गुम हुए बच्चे को सादाबाद पुलिस ने मात्र तीन घंटे अंदर खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। रविवार को बच्चे के परिजनों ने थाना सादाबाद पर सूचना दी थी कि वह रविवार को रक्षाबन्धन का त्योहार मना कर घर के लिए आ रहे थे, तभी मुरसान चौराहे से उनका बेटा कहीं चला गया है। सूचना पर बच्चे का फोटो लेकर आसपास के बाजार, मोहल्लों में लोगों से उसके बारे में पूछताछ की गई। अथक प्रयासों के फलस्वरूप मात्र 3 घंटे के अन्दर गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...