मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- कोतवाली पुलिस ने तीन सौ ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उस पर पहले से ही मादक पदार्थ अधिनियम के कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्वालखेड़ा मोड के पास गांव निवासी इरफान पुत्र अली जान खड़ा हुआ है.उसके पास चरस भी है। इसके बाद पुलिस ने तलाशी के लिए रोका, तलाशी लेने पर उसके पास तीन सौ ग्राम चरस बरामद हुई। दरोगा अनंगपाल सिंह, कांस्टेबल सोमपाल, मुकुल गौतम आदि ने आरोपी को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...