छपरा, मई 16 -- बनियापुर/ लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार पुलिस ने छापेमारी कर एक कॉस्मेटिक की दुकान से तीन कॉर्टन नकली सामान बरामद किया है। पुलिस को तीन कॉर्टन में नकली कॉस्मेटिक वीट की 610 पॉकेट मिली है। इस मामले में जनता बाजार थाने में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। मामले की प्राथमिकी रैकिट वेंचर्स द्वारा प्रतिनियुक्त फील्ड मैनेजर सत्यवीर सिंह ने दर्ज कराई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मार्केट सर्वे से पता चला था कि जनता बाजार में कई ब्रांडेड कॉस्मेटिक के नकली उत्पाद धड़ल्ले से बिक रही हैं। उसमें रैकिट बेंचर्स के वीट भी शामिल है। इसपर कम्पनी के एक्सपर्ट ने उत्पाद की जांच की। नकली उत्पाद को देख इसकी जानक...