फिरोजाबाद, अप्रैल 21 -- थाना रसूलपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना रसूलपुर ने हमराह के साथ चैकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस ने उनको नई बस्ती खंजापुर भट्टा के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम शाकिर पुत्र मौहम्मद शमीम निवासी गली नंबर 3, डॉ. इरशाद वाली बंद गली मोहल्ला अशरफगंज थाना रसूलपुर, शेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ विकास पुत्र श्यामबाबू निवासी कराहन का पुल थाना कोतवाली इटावा तथा शिवम कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी गली नंबर 02 सैलई की पुलिया प्रताप नगर थाना रसूलपुर बताए हैं। पुलिस ने 01 चाकू तथा चोरी की 2 बैटरी बरामद की है। उनके खिलाफ धारा 4/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंद...