गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमिश्नरेट पुलिस ने देशभक्ति का संदेश देते हुए शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। एडिशनल सीपी समेत अन्य अधिकारी तिरंगा यात्रा में शामिल रहे। तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के अलग अलग हिस्सों से भ्रमण कर पुलिस आयुक्त कार्यालय पर संपन्न हुई। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली और देशभक्ति का संदेश दिया। एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने एवं राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन ...