सहारनपुर, नवम्बर 12 -- पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पचास ग्राम स्मैक व नगदी भी बरामद की है। बुधवार को कोतवाल संतोष त्यागी ने बताया कि पुलिस आपरेशन सवेरा के तहत मुख़बिर की सूचना पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांव चड़ाव के पास एक बाग से बेहट कोतवाली के गांव पथरवा निवासी परवेज पुत्र जरीन को गिरफ्तार किया। चेकिंग में पुलिस ने आरोपी से पचास ग्राम स्मैक, 2100 रुपये की नगदी और एक इलैक्ट्रोनिक कांटा बरामद किया है। कोतवाल ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब आठ़ लाख़ रुपये है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के ख़िलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...