बरेली, जुलाई 12 -- फोटो संख्या 01 मीरगंज, फतेहगंज। पश्चिमी पुलिस ने बहगुल पुल के नजदीक छापामार कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 153 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को बड़ा भाई चरस लाकर देता था। आरोपी उसको नशेड़ियों का बेंच देता था। पुलिस ने आरोपी एवं उसके बड़े भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फतेहगंज पश्चिमी के एसओ सुरेंद्र पाल सिंह एवं उप निरीक्षक पंकज कुमार की टीम ने बहगुल पुल से जाने वाले कच्चे रास्ते पर छापा मार कर अरुन कुमार निवासी तुरसा पट्टी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 153 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी से थाने में कड़ी पूछताछ की। एसओ ने बताया आरोपी को उसका बड़ा भाई मेघनाथ चरस लाकर देता था। आरोपी उसके टुकड़े बनाकर नशेड़ियों को बेंचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुकदमा में मेघना...