बरेली, मई 6 -- मीरगंज, संवाददाता। चौकी प्रभारी पंकज कुमार एवं उप निरीक्षक सूरजपाल की टीम ने हाइवे के अंडरपास में रविवार रात छापा मारकर अजीत सिंह उर्फ गुड्डू निवासी गुलड़िया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 80 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया। 32 ग्राम स्मैक बरामद फतेहगंज पश्चिमी। उप निरीक्षक अनूप सिंह ने अपनी टीम के साथ रामपुर रोड पर बने यात्री शेड पर छापा मारकर शकील अहमद निवासी परसाखेड़ा सीबीगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 32 ग्राम स्मैक, मोबाइल एवं बाइक बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...