बरेली, मई 27 -- पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान कार से डोडा खरीदने जा रहे एक तस्कर को तमंचा व कारतूस सहित पकड़ा। पुलिस ने तस्कर को जेल भेजकर कार को सीज कर दिया। इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को बल्लिया चौकी इंचार्ज इंद्रपाल सिंह ने सिपाहियों अनिल कुमार, दीपक चौधरी, राहुल कुमार के साथ देवचरा से बल्लिया जाने वाली सड़क पर बनी चम्पतपुर पुलिया के समीप चेकिंग करते समय एक कार को रोककर चेक किया, जिसमें कार चालक के पास दो लाख दस हजार रुपये, एक तमंचा व, एक कारतूस बरामद किया। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम कल्लू कश्यप निवासी कनकपुर थाना दातागंज बदायूं बताते हुए कहा कि वह डोडा खरीदने के लिए जा रहा था। कल्लू पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। पुलिस ने तस्कर को जेल भेजकर कार को सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...