हाथरस, मई 18 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एक भैंस चोरी को जलेसर अड्डे से गिरफ्तार किया। जिसके पास तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 24 मार्च को एटा रोड स्थित गांव टोली निवासी सुनील कुमार पुत्र राज बहादुर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि रात्रि को उसके घर में बंधी तीन भैंसों को चोर चुरा कर मैक्स में लादकर ले जा रहे थे। जो शोर मचाने पर भैंस व गाड़ी को छोड़कर भाग जाने में सफल रहे। वहीं शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक भैंस चोर को जलेसर अड्डे से गिरफ्तार किया है। फोटो 02 सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में भैंस चोर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...