पिथौरागढ़, मई 31 -- पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी, थानाध्यक्ष झूलाघाट दिनेश चन्द्र सिंह एंव थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कम्बोज ने अपने अपने थाना क्षेत्र में लोगो को नशे से दूर रहने व तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। यहा पुलिस ने स्थानीय युवाओं को कोटपा अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही स्कूलों से 100 मीटर की दूरी के भीतर स्थित दुकानों के मालिकों एवं संचालकों को 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तंबाकू उत्पाद न बेचने तथा तंबाकू उत्पादों का प्रचार-प्रसार न करने की हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...