हजारीबाग, जुलाई 15 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी और पेलावल पुलिस ने पहली बार तकनीकी विधि का प्रयोग कर पहले चोर के गांव पहुंची और फिर चोरी का समान बरामद किया। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के सारुगारु गांव के धीरज कुमार सिंह पिता रामानंद सिंह के घर से 10 जुलाई को हल लगा हुआ ट्रैक्टर और पेलावल ओपी के खुदरा गांव से रंजीत कुमार साव पिता चंदर साव के घर से ट्रैक्टर में लगा साइलेंट जनरेटर को चोरी कर ले गया। सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर के गांव चतरा जिला के चंगेर गांव पहुंचा । पुलिस को इस गांव के बारे में सुचना मिली कि यह गांव एक विशेष जाति बहुल गांव है जहां पर छापामारी के दौरान पुलिस पर हमला हो सकता है। इससे पहले इस गांव में पुलिस पर हमला हो चुका है । इससे बचने के लिए पहले पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर के गांव पहुंची तो उसन...