मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- पुलिस ने बिना इजाजत के ड्रोन उड़ाने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जानसठ क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि ड्रोन उड़ता देख लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने उड़ते ड्रोन की वीडियो बनाई, वहीं उसका पीछा करते हुए आखिरकार जिस जगह ड्रोन उतरा लोग उसी जगह पर जा पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले युवक को ड्रोन सहित गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि कुछ शरारती तत्व दहशत फैलाने के मकसद से इस तरह के घटनाक्रम को अंजाम दे रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ककरौली पुलिस ने भी गांव जटवाड़ा में कबूतर के पैरों में लाइट बांधकर उड़ाए जाने पर शरारती तत्वों को जेल भेज चुकी है। सीओ यतेंद्र नागर के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शरारती तत्व दहशत फैलाने क...