मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएसमीएच की इमर्जेंसी में बीते तीन दिसंबर की देर रात मरीज की मौत के बाद चिकित्सकों और मरीज के परिजनों के बीच हुई जमकर मारपीट मामले में पुलिस ने डीएम से पूछा है कि इस मामले में क्या किया जाए। इसको लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने डीएम को पत्र लिखा है। इधर, पूरे मामले को लेकर अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। एसकेएमसीएच ओपी अध्यक्ष को मार्गदर्शन का इंतजार है। एसकेएसमीएच में मारपीट का यह मामला इतना तूल पकड़ा कि इसको लेकर चिकित्सकों ने हड़ताल कर दी और चिकित्सा सेवा ठप कर दी। इलाज ठप होने से भी मरीजों की परेशानी बढ़ी रही। तीन दिसंबर की रात की घटना के बाद मरीज के परिजन और अधीक्षक के माध्यम से चिकित्सकों का अलग-अलग आवेदन एफआईआर के लिए एसकेएमसीएच ओपी में दिया गया था। हाई प्रोफाइल इस मामले में ओप...