नई दिल्ली, मार्च 23 -- ड्रिफ्टिंग एक रोमांचक मोटरस्पोर्ट है, जिसमें गाड़ी को खास तकनीक से मोड़ते हुए स्लाइड कराया जाता है। यह एक एडवेंचर स्पोर्ट की तरह है, लेकिन इसे केवल सुरक्षित और प्राइवेट प्लेस जैसे रेसट्रैक या ड्रिफ्टिंग पैड पर ही किया जाना चाहिए। लेकिन, कई लोग इसको पब्लिक सड़कों पर आजमाने की कोशिश करते हैं, जो न केवल खतरनाक बल्कि अवैध भी है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक Mercedes-Benz C-Class के ड्राइवर को पब्लिक रोड पर ड्रिफ्टिंग और डॉनट्स करने के लिए 54,500 का भारी चालान भरना पड़ा। आइए इसकी पीछे की पूरी कहानी जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति, हुंडई, टाटा के बाद अब अप्रैल से महिंद्रा कार खरीदना भी होगा महंगानोएडा की सड़कों पर Mercedes-Benz C-Class के डॉनट्स यह वीडियो NDTV द्वारा यूट्यूब पर शेयर किया गया, जिसमें एक Merced...